गमले में मिर्च का पौधा उगा कर भी कर सकते हैं, तगड़ी कमाई

इन दिनों Home Gardening हमारे देश के लोगों का खास शौक हो गया है। 

Gardening करने वाले लोग घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं। 

गार्डनिंग करने वाले लोग गमले में सब्जी भी उगा लेते हैं। 

आप गमले में मिर्च के पौधे उगा कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

गमले में मिर्च रोपकर कमाई के लिए अच्छी पैदावार होना जरूरी है। 

मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए गमले से खाद-पानी और प्रकाश का सही संतुलन होना चाहिए।  

गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां सूर्य का प्रकाश आता रहे।  

लगभग 3 महीने में ही पौधों में मिर्च के फल लगने लगेंगे।