घर के बालकनी पौधों से सजानी है? ये रहे ऑप्शंस

हमारे यहां होम गार्डनिंग अब लोगों का खास शौक होता जा रहा है।

गार्डनिंग करने वाले लोग गमले में ही अधिकांश पौधे लगाते हैं।

आज आपको ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिसे आप बालकनी में लगा सकते हैं।

नीले रंगों का शानदार दिखने वाला अपराजिता का पौधा लगाए।

बालकनी को आकर्षक बनाने के लिए लेमन ग्रास लगा सकते हैं।

इस लिस्ट में छोटे और उपयोगी एलोवेरा के पौधों का भी नाम है। खूबसूरती बढ़ाने वाले स्नैक प्लांट्स भी बालकनी में लगा सकते हैं।

बेलदार फैलने वाले मनी प्लांट के पौधे भी बालकनी के लिए बेस्ट है।

बालकनी में कैक्टस के पौधे भी लगाए जा सकते हैं।