टमाटर से लद जाएगा गमले में लगा दो पौधा, बस डाल ले यह देसी खाद…
हमारे देश में इन दिनों Home Gargening करने वाले लोगों की संख्या खूब है।
गार्डनिंग करने वाले लोग अक्सर घर में फल और सब्जी उगाते हैं।
अगर आपने घर में टमाटर के पौधे लगा रखे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं।
घर में टमाटर की तगड़ी पैदावार पाने के लिए खास खाद का Use करें।
घर में लगे टमाटर के पौधे में वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
वर्मी कंपोस्ट से मिट्टी की उपजाऊ अकसमता और पौधों की Growth बढ़ती है।
इससे टमाटर के पौधों में रोग का भी खतरा कम होता है, जबरदस्त फल उगते हैं।
टमाटर के पौधों को ऐसी जगह पर लगाए जहां दिन की 8 से 10 घंटे की धूप लगे।
पौधों में कभी भी अधिक जलभराव ना करें, नमी बनाए रखना इतनी सिंचाई काफी है।