वास्तु शास्त्र में दिशा का खास महत्व बताया गया हैं, इसी वजह से घर में शिशा भी सही दिशा में लगाना जरूरी है।
हम घर में शिशा अपनी सुविधा अनुसार लगा तो कहीं भी देते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार खराब साबित हो सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शिशा उत्तर दिशा में लगाना सबसे उत्तम माना गया है, यह दिशा शुभ मानी जाती है।