गार्डन में शिमला मिर्च उगाने की आसान टिप्स जान लीजिए। 

इन दिनों हमारे देश मैं Home Gardening लोगों का खास शौक बन रहा है। 

Home Gardening करने वाले लोग घर में आमतौर पर फूल और सब्जियां ही उगाते हैं।

अगर आप घर में शिमला मिर्च उगाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

शिमला मिर्च उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला होना चाहिए।

इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी रेट और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट मिलकर भरे।

अब आपको गमले में तीन से चार पक्की हुई शिमला मिर्च के बीज दो तीन सेंटीमीटर गहराई में रोपना है।

इस गमले में हल्का पानी डालकर ऐसी जगह पर रख दे, जहां दिन में 8 घंटे धूप आती हो।

गमले में तब पानी दे, जब मिट्टी की नमी सूखती नजर आने लगे।

गमले में 4 महीने के बाद शिमला मिर्च के फल लगने लगेंगे।